/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-kuldeep-yadav-got-wicket-temba-bavuma-for-3-runs-during-kolkata-test-2025-11-14-11-06-12.jpg)
IND vs SA Kuldeep Yadav got wicket Temba Bavuma for 3 runs during kolkata test
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को शुरुआत तो सधी हुई मिली, लेकिन उसके बाद भारत ने वापसी की और अब एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. मेहमान टीम को तीसरा झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा, जो सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
कुलदीप यादव ने किया टेम्बा बावुमा को आउट
कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को तीसरी सफलता टेम्बा बावुमा के रूप में मिली है, जिन्हें कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप की गेंद पर बावुमा का इनसाइड एज लगा और शॉर्ट लेग पर खड़े ध्रुव जुरेल ने कैच लपक लिया. बावुमा डिफेंस में आगे की ओर दबाव बना रहे थे, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारे से टकराई और जुरेल के हाथों में चली गई. कुलदीप ने शुरुआत में ही स्ट्राइक कर दी और भारत ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
.@imkuldeep18 into the act now 😎@dhruvjurel21 takes a sharp catch at backward short-leg 🤌
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
South African captain Temba Bavuma departs.
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/7fe2opPzQg
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, 10 गेंदों में झटक लिए 2 विकेट
71 पर गिरे साउथ अफ्रीका के 3 विकेट
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम कमाल की गेंदबाजी कर रही है. भले ही शुरुआत में भारतीय गेंदबाज 10 ओवर तक विकेट नहीं ले पाए, लेकिन फिर उन्होंने कमाल की वापसी की और अब स्थिति ये है कि मेहमान टीम ने 71 रनों पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. रयान रिकल्टन और एडन मार्करम को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. फिर कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा के रूप में तीसरा विकेट झटका
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us