IND vs SA: लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 4th T20 Match Pitch Report

IND vs SA 4th T20 Match Pitch Report

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, तो चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच पर आज बल्लेबाज या गेंदबाज कौन बाजी मार सकता है. 

Advertisment

लखनऊ की पिच का मिजाज

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो शाम को यहां काफी ड्यू रहने वाला है. मैच की शुरुआत से ही यहां ओस नजर आ सकती है. इस मैदान पर ज्यादा रन नहीं बनते हैं. हालांकि ड्यू में मैच खेला जाएगा, तो बल्लेबाजी करना आसान होगा. यहां शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी होते ही फिर स्पिनर बल्लेबाजी पर हावी हो जाते हैं.  

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी रैकिंग में रचा इतिहास, ध्वस्त किया बुमराह का रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय

लखनऊ में टीम इंडिया ने अब तक कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत हासिल किया है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने इकाना स्टेडियम में कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में पहली बार दोनों टीमों की इस मैदान पर भिड़ंत होगी. भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैच भारत और 13 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. वहीं अक मैच बेनतीजा रहा है. 

भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड:

भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: इन 5 स्टार ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये

IND vs SA
Advertisment