IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका, तीसरे ODI में किया ये काम, देखें वीडियो

IND vs SA 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे इंटरनेशनल में 2 साल से टॉस हार रही थी. ऐसे में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में एक टोटका आजमाया.

IND vs SA 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे इंटरनेशनल में 2 साल से टॉस हार रही थी. ऐसे में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में एक टोटका आजमाया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका, तीसरे ODI में किया ये काम

IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए आजमाया टोटका, तीसरे ODI में किया ये काम Photograph: (Source - Jio Hotstar)

IND vs SA 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरकार 20 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार टॉस हारने के बाद 21वें मैच में टॉस जीत लिया है. आज यानि 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में टीम इंडिया 3 मैच की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला खेलना के लिए उतरी है. यह सीरीज का निर्णायक मैच भी है, ऐसे में टॉस जीतना बेहद जरूरी था. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस के वक्त सिक्के के साथ एक टोटका आजमाया जो भारत के पक्ष में गया. 

Advertisment

केएल राहुल ने किया ये काम 

केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीतने के लिए सिक्का दायें की जगह बाएं हाथ से उछाला. उनका ये टोटका काम कर गया और सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में गिरा. यह देखते ही केएल राहुल के चेहरे पर सुकून आया और उन्होंने हाथों से कम-ऑन का इशारा किया मानो उन्होंने इस नतीजे की आस लगाई थी जो सच्चाई में तब्दील हो गया. दूसरी ओर हर्षित राणा भी टॉस जीत के बाद खुशी से उछल पड़े और उन्होंने ऋषभ पंत को गले से लगाया. वहां अर्शदीप सिंह खड़े थे, उनके चेहरे पर भी मुस्कान थी. 

यह भी पढ़ें - Ducks In Cricket : क्रिकेट में होते हैं 10 प्रकार के 'डक', क्या आपको मालूम हैं सभी के नाम

20 मुकाबलों के बाद जीता टॉस 

 भारतीय टीम ने इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था. यानि 2 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद सिक्का भारतीय खेमे के पक्ष में गिरा है. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मुकाबले खेले, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले शामिल थे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में कप्तान भी बदले, लेकिन टॉस को लेकर किस्मत नहीं बदली. अब केएल राहुल ने बाएं हाथ से सिक्का उछलकर इन अनचाही स्ट्रीक को तोड़ा. 

टीम इंडिया में 1 बदलाव 

इसके साथ ही आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है. जिसके तहत वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को जगह दी गई है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने रियान रिकल्टन और ओटनील बार्टमैन को मौका देकर नांद्रे बर्गर और टोनी डिजॉर्जी को बाहर किया है.  

भारत - रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा. 

दक्षिण अफ्रीका - रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

यह भी पढ़ें - IND vs SA: 'मोहम्मद शमी कहां हैं?', भारतीय गेंदबाजों की पिटाई होते देख भड़के हरभजन सिंह, दे दिया बड़ा बयान

IND vs SA
Advertisment