/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-toss-2025-09-21-19-42-00.jpg)
IND VS PAK TOSS Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं. सुपर-4 के दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पाकिस्तान पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.
भारत की प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है. वहीं, टॉस पर सूर्या ने बताया कि वह प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ उतर रहे हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग-11 में लौटे हैं. यानि भारत उसी प्लेइंग-11 के साथ उतर रहा है, जिसके साथ उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान को हराया था. वहीं, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में भी 2 बड़े बदलाव हुए हैं. हसन नवाज और खुशदिल इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.
हेड टू हेड आंकड़े
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच भारत ने जीते हैं और 1 मैच पाकिस्तान ने जीता है. वहीं, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप (टी-20) में कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 मैच जीते हैं.
🚨 Toss & Playing XI Update 🚨#TeamIndia elected to bowl in their first game of #Super4.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Here's our line-up for today 🔽
Updates ▶️ https://t.co/CNzDX2HcvN#AsiaCup2025pic.twitter.com/NfLpdZkGGd
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन के पास इतिहास रचने का मौका? अब तक सिर्फ इतने भारतीय कर पाए हैं ये कारनामा
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 2027 विश्व कप की तैयारियों में जुटे रोहित शर्मा, जिम में पसीना बहाते वीडियो हुआ वायरल