/newsnation/media/media_files/2025/07/20/ind-vs-pak-match-called-off-team-india-next-match-against-south-africa-during-wcl-2025-2025-07-20-14-46-51.jpg)
ind vs pak match called off team india next match against south africa during wcl 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेला जाने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हो चुका है. 20 जुलाई, रविवार को ये हाईवोल्टेज मैच होने वाला था, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया. अब सवाल उठता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, तो आखिर किस टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी.
टीम इंडिया किसके खिलाफ खेलेगी मुकाबला?
वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारतीय टीम अना पहला मुकाबला अब साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को खेला जाएगा, जो इस टूर्नामेंट का 5वां गेम होगा. भारत-अफ्रीका के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार 5 बजे से खेला जाएगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे.
पाकिस्तान मैच से वापस ले लिए थे भारतीय खिलाड़ियों ने नाम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने विरोध किया था. इसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है. धवन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा था कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. वहीं हरभजन और पठान भाइयों ने 20 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था और फिर इस मैच ही रद्द कर दिया गया.
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
6 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हैं हिस्सा
वर्ल्ज चैंपियिसप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की चैंपियन टीमें शामिल हैं.
WCL 2025 सीजन के सभी मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. रात को इसके मुकाबले 9 बजे शुरू होगा. लेकिन जिस दिन 2 मैच खेले जाएंगे, तब उसमें पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. वहीं इन मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 7 छक्के लगाते ही इतिहास रच देंगे वैभव सूर्यवंशी, ये बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम