/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ind-vs-pak-score-update-2025-09-14-21-38-38.jpg)
IND vs PAK SCORE UPDATE Photograph: (Social media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर बड़े मंच पर आमने-सामने हैं. एशिया कप 2025 का 6वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम इस फैसले को सही साबित नहीं कर पाई.
पाकिस्तान ने दिया 128 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. पाकिस्तान की टीम ने खुद को ऑलआउट होने से तो बचा लिया, लेकिन 9 विकेट खोकर टीम इस बड़े मंच पर 127 रन ही बना पाई. पाकिस्तान का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया था और वहां से विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ, उसने रुकने का नाम नहीं लिया.
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बनाया, जो 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए. टीम के 2 बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए. पाकिस्तान के लिए एक वक्त पर 100 रनों का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो गया था, लेकिन फिर उनके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रनों की कैमियो पारी खेली और अपनी टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचने में मदद की, जिसका बचाव करने के बारे में वह सोच सकते हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम होगा. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 2 ओवर में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था. फिर कुलदीप यादव ने अपने स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट आए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टॉस हारकर भी इतने खुश क्यों हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, बोले- 'इससे खुश हूं'
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत की आक्रामक शुरुआत, शुरुआती 2 ओवर में ही झटक लिए पाकिस्तान के 2 विकेट