IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है. वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और भी मजबूत करना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
दुबई के मैदान पर पिछले 7 में रन चेज करने वाली टीम मिली है जीत
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां अच्छा रहा है. दुबई की मैदान पर खेले गए पिछवे 10 मैचों के आंकड़े को देखें तो यहां 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं सिर्फ 3 मैचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए सही साबित होता है या नहीं.
दुबई में भारत और पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
भारत ने दुबई के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. वहीं, पाकिस्तान ने इस मैदान पर 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छीना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 पारियों से शुभमन गिल ने जीता था फैंस का दिल, 200 से ज्यादा का रहा स्ट्राइक रेट