/newsnation/media/media_files/2025/07/29/ind-vs-pak-asia-cup-2025-07-29-22-32-24.jpg)
IND vs PAK Asia Cup Photograph: (Social Media)
India vs Pakistan: एशियाकप 2025 मेंभारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर घमासान मचा हुआ है. देश के कई बड़े क्रिकेटर और हस्ति भी भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर चुके हैं. संसद में असदुद्दीनओवैसी ने पाकिस्तानकेसाथक्रिकेट मैच खेलने परकड़ीआपत्ति जताई. इसबीचएकमीडियारिपोर्टमेंखुलासाहुआहैकिभारतसरकारनेपाकिस्तानकेसाथक्रिकेटपरअपनीपॉलिसीमेंबदलावनहींकियाहै. यानी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द नहीं होगा.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिकBCCI के एक अधिकारी का कहना है कि बोर्ड और सरकार की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.अधिकारी ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज या मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट की बात आती है तो हमारे पास सरकार की अनुमति है. हमने एशिया कप को लेकर सरकार से सलाह मांगी थी, चूंकि भारत में मैच आयोजित नहीं हो रहा है तो सरकार की तरफ से हमें अनुमति मिल गई है."
भारत-पाकिस्तानमैचकाBoycott करनेकीबातकररहेहैंफैंस
पहलगामआंतकीहमलेकेबादसेभारत-पाकिस्तानकेरिश्तेकाफीखराबहोगएहैं, लेकिनइसकेबावजूदएशियाकपमेंIND vs PAK कामैचखेला जाएगा. इसे लेकरअबसोशलमीडियापरफैंसभारत-पाकिस्तानमैचकाबॉयकॉटकरनेकीबातकररहेहैं. फैंससोशलमीडियापरबीसीसीआईकीक्लासलगारहेहैं. फैंसकाकहनाहैकिवोभारत-पाकिस्तानमैचकाबॉयकॉटकरेंगे. इससेब्रॉडकास्टकरनेवालोंकेपासएकपैसाभीनहींजाएगा.
WCL 2025 में भारक-पाकिस्तान का मैच हुआ था रद्द
बता दें कि इससे पहले वर्ल्डचैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद मैच रद्द हो गया. उसके बाद से ही एशिया कप में भी भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग हो रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिर इस खिलाड़ी की क्या है गलती? 3 साल से Team India के लिए बनकर रह गया सिर्फ वाटर बॉय
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 2.5 मीटर दूर रहने को लेकर गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के बीच हुआ झगड़ा, बैटिंग कोच का खुलासा