IND vs ENG: आखिर इस खिलाड़ी की क्या है गलती? 3 साल से Team India के लिए बनकर रह गया सिर्फ वाटर बॉय

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhimanyu Easwaran

Abhimanyu Easwaran Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसका लग रहा है कि इस बार भी टेस्ट डेब्यू नहीं हो पाएगा. ये खिलाड़ी पिछले 3 साल से टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा है. ये खिलाड़ीअभिमन्युईश्वरन हैं.

अभिमन्युईश्वरन कर रहे हैं अपने डेब्यू का इंतजार

Advertisment

अभिमन्युईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. उससे पहले भी उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा चुका है, लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.अभिमन्युईश्वरन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे, जहां 5 टेस्ट मैचें की सीरीज खेली गई. इसके बाद जब इंग्लैंडसीरीज के लिए अभिमन्यु को मौका दिया गया तो उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू मिलेगा, लेकिन 4 मैच बाद भी वो वाटर बॉय बनकर रह गए हैं. वो सिर्फ मैदान पर पानी पिलाते दिखाई देते हैं. अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है.

तीसरे नंबर पर मिल सकता है ईश्वरन को मौका

टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर को देखें तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया तीसरे नंबर की समस्या से अभी भी जूझ रही है. इस सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों को नंबर-3 पर बैटिंग करने को मिला, लेकिन दोनों अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में इस पोजिशन पर अभिमन्यु ईश्वरन को अजमाया जा सकता है.

अब आखिरी टेस्ट में भी डेब्यू की उम्मीद

अभिमन्युईश्वरन पिछले 3 साल से टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. उनके सामने कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल गया है. घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन से अच्छा अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड है, लेकिन इस सीरीज में साई को डेब्यू का मौका मिल गया है. अब देखने वाली बात होगी कि पांचवे टेस्ट मैच के लिए टॉस के दौरान किस प्लेइंग 11 का ऐलान करते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 2.5 मीटर दूर रहने को लेकर गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के बीच हुआ झगड़ा, बैटिंग कोच का खुलासा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच 3 लाख की Shirt देख 17 सेकेंड में रफुचक्कर हुए अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल, Video में खुद का उड़ाया मजाक

Shubman Gill Abhimanyu Easwaran अभिमन्यु ईश्वरन भारत-इंग्लैंड india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment