logo-image

IND vs NZ T20 Series : भारत बनाम न्‍यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े 

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अभी तक जो भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उसमें न्‍यूजीलैंड टीम का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है. टी20 विश्‍व कप 2021 में जब भारत और न्‍यूजीलैंड का मुकाबला हुआ तो न्‍यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी मात दी थी.

Updated on: 16 Nov 2021, 04:11 PM

नई दिल्‍ली :

IND Vs NZ T20 H2H : टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद अब भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा. विराट कोहली के टी20 की कप्‍तानी छोड़े जाने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए कप्‍तान बनाए गए हैं. उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है. वहीं टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस तरह से भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हो रही है. उधर न्‍यूजीलैंड की बात करें तो कप्‍तान केन विलियमसन ने अपना नाम वापस ले लिया है और टीम का नया कप्‍तान तेज गेंदबाज टिम साउदी को बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें : T20 विश्‍व कप 2024 अमेरिका में होने की संभावना, जानिए अपडेट

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अभी तक जो भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उसमें न्‍यूजीलैंड टीम का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है. टी20 विश्‍व कप 2021 में जब भारत और न्‍यूजीलैंड का मुकाबला हुआ तो न्‍यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी मात दी थी. इसी मैच में हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई थी. अब दोनों टीमें फिर आमने सामने होने वाली हैं. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अभी तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उसमें से नौ मैच न्‍यूजीलैंड ने जीते हैं, वहीं आठ मुकाबलों में भारतीय टीम भारी पड़ी है. यानी बढ़त न्‍यूजीलैंड को जरूर है, लेकिन भारतीय टीम बहुत ज्‍यादा पीछे नहीं है. इससे पहले जब भारतीय टीम ने साल 2020 के शुरुआत में न्‍यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैच खेले थे, उसमें से पांच के पांच मैच भारतीय टीम ने जीते थे और न्‍यूजीलैंड का पूरी तरह से सफाया कर दिया था. 

यह भी पढ़ें : शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर को लेकर सवाल, जानिए क्‍या होगा

टी20 सीरीज के लिए ये है पूरी टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रिषभ पंत, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.

टी20 सीरीज के लिए ये है पूरी न्‍यूजीलैंड टीम : टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्न, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी.