/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/14/icc-t20-world-cup-trophy-54.jpg)
ICC T20 World cup Trophy ( Photo Credit : IANS)
टी20 विश्व कप 2021 खेला जा रहा है. इसके बाद अगले साल फिर से टी20 विश्व कप होगा. ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा. वैसे तो साल 2020 में ही टी20 विश्व कप होना था, लेकिन उस वक्त ऑस्ट्रेलिया और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी था, इसलिए आईसीसी ने इसे टाल दिया था. कोरोना वायरस के कारण ही टी20 विश्व कप 2021 भारत में न होकर यूएई में हो रह है. अब इस बीच आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की भी तैयारी शुरू कर दी है. संभावना है कि टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका में हो सकता है. हालांकि अमेरिका में क्रिकेट का बहुत ज्यादा बजूद नहीं है और न ही वहां क्रिकेट को इतने शौक से देखा जाता है.
यह भी पढ़ें : AUS vs NZ Final : टॉस होगा अहम, न्यूजीलैंड हारकर भी जीत सकता है
कहा जा रहा है कि इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के संयुक्त रूप से बोली लगाने की उम्मीद है. सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट के गवर्नर संयुक्त राज्य अमेरिका को पहले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए चुन सकते हैं ताकि खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने में मदद मिल सके. रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्व कप को उन स्थानों पर देने का निर्णय लिया जा सकता है, जो अब तक अंजान था और अमेरिका में इस टूर्नामेंट के होने से इसका विस्तार हो सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार यह बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्व कप के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित पहला वैश्विक टूर्नामेंट नहीं होगा. उसी साल इन तीनों देशों द्वारा किए गए परिवर्तनों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2015 से 2023 के खेल आयोजन की मेजबानी दी गई थी.
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us