IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जड़े हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के, इस नंबर पर हैं विराट कोहली

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. चलिए एक नजर इस पर डालते हैं कि दोनों टीमें के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ ODI Most Six

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जड़े हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के (Social Media)

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जबकि बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. 

Advertisment

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

भारत-न्यूजीलैंड के वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 29 मुकाबले खेले हैं. 29 मैचों की 27 पारियों में रोहित शर्मा ने 982 बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 और औसत 37.76 रहा है. वहीं रोहित अब तक IND vs NZ वनडे मैचों में 85 चौके और 43 छक्के जड़ चुके हैं.

दूसरे नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 42 मैचों में खेलते हुए 1750 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. वहीं इस दौरान तेंदुलकर ने 206 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. 

इस लिस्ट में तीसरे पर क्रिस केर्न्स और चौथे पर हैं विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंजर रहे क्रिस केर्न्स हैं. उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में 832 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. जबकि उने बल्ले से 61 चौके और 25 छक्के निकले हैं. वहीं IND vs NZ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मैचों में 1645 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान कोहली ने 146 चौके और 24 छक्के लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL के नॉकआउट मैचों में इन 5 बल्लेबाजों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर हैं मिस्टर आईपीएल

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

ind-vs-nz cricket news in hindi Most six in ind vs nz odi Rohit Sharma
      
Advertisment