IND vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट के 15 में से 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि ग्रुप-बी के सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होना बाकी है. अब सभी 8 टीमों को अपने लीग स्टेज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेलना है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपना आखिरी लीग मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जबकि 2 बजे टॉस होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दिया था. इसके बाद पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. अब टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहना चाहेगी.
विराट कोहली और शुभमन गिल जड़ चुके हैं शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल शतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की नाबाद पारी खेली थी. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे. गिल फिलहाल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं. जबकि कोहली दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 122 रन बनाए हैं.
बॉलिंग में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने किया कमाल
भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर हैं. शमी ने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं जबकि हर्षित राणा ने 2 मैचों में 4 विकेट झटके हैं, लेकिन राणा ने सबसे कम इकॉनामी ले रन खर्च किए हैं. वहीं कुलदीप यादव का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट चटकाया है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: 'मैंने कहा था प्लीज अंग्रेजों को हराओ', अफगानिस्तान के जीत के बाद शोएब अख्तर ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर PCB पर फिर उठा सवाल, अब ENG vs AFG मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन