logo-image

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले JR. NTR से मिलकर छाए टीम इंडिया के प्लेयर्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने जा रहा है.

Updated on: 17 Jan 2023, 04:16 PM

नई दिल्ली:

Indian Team Jr. NTR: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी साउथ फिल्म के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मिलने उनके घर पहुंचे. जिसमें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर समेत कई भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर के साथ टीम इंडिया की खिलाड़ी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार खिलाड़ी बाहर, इस प्लेयर को मिला मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स साउथ फिल्म के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मिले. एनटीआर के साथ टीम इंडिया की खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर नजर आएं. 

वहीं सूर्यकुमार यादव और अपनी वाइफ जूनियर एनटीआर के साथ फोटो खिचवाना. सूर्या ने एनटीआर को RRR फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए बधाई भी दी. बता दें कि मूवी RRR के नाटो-नाटो गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है. यह अवार्ड गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए मिला है. इस अवार्ड मिलने की खुशी में ही टीम इंडिया के खिलाड़ी जूनियर एनटीआर के घर उन्हें बधाई देने और पार्टी करने पहुंचे थे. 

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज स्क्वाड:

टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,  उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2023 : इस दिन से शुरू होगा आईपीएल, पता चल गई डेट!

न्यूजीलैंड टीम - टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी.