/newsnation/media/media_files/2025/03/02/ks3X6QWqlOljp5dp5n8q.jpg)
Glenn phillips: ग्लेन फिलिप्स का कैच नहीं देखा तो क्या देखा, IND vs NZ मैच में विराट कोहली को इस तरह भेजा पवेलियन (Social Media)
Glenn phillips catch of virat kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आखिरी लीग मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 300वां वनडे मैच है, लेकिन इस स्पेशल मौके पर वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दरअसल उनका कैच पॉइंट पर ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा और पवेलियन भेजा.
Glenn phillips ने पकड़ा विराट कोहली का शानदार कैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7वें ओवर में ही 30 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया. मैट हेनरी के गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ में शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद पॉइंट की दिशा में गई और वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार डाइव लगाकर हवा में उछलकर एक हाथ से कैच को लपक लिया. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Tf, kiwis can fly fr😭 pic.twitter.com/vXf8BWv9Sa
— Fenil Kothari (@fenilkothari) March 2, 2025
खबर लिखे जाने तक भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 44 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अक्षर पटेल 38 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं. शुभमन दिल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गिल को हेनरी ने चलता किया. इसके बाद रोहित शर्मा को जेमिसन ने पवेलियन भेजा. रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs NZ मैच के नतीजे से तय होगा सेमीफाइनल का शेड्यूल
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि ये मैच इसलिए अहम है, क्योंकि इसके नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले किन टीमों के बीच खेला जाएगा. 4 मार्च को भारत को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना है. जबकि 5 मार्च को न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच है. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें:Ranji Trophy: तीसरी बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी विदर्भ टीम, करुण नायर-दानिश मालेवार रहे जीत के हीरो
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एक बार फिर अनलकी साबित हुए रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गया अनचाहा रिकॉर्ड