logo-image

IND vs NED मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा वाइजैक का मौसम

IND vs NED Weather Update : आइए अब आपको IND vs NED मैच से पहले बताते हैं कि 3 अक्टूबर को कैसा रहने वाला है तिरुवंतपुरम में मौसम का हाल...

Updated on: 01 Oct 2023, 01:49 PM

नई दिल्ली:

IND vs NED Weather Update : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला वार्म-अप मैच तो बारिश में धुल गया था. अब भारतीय टीम अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच नीदरलैंड के बीच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. मगर, इन दिनों भारत में हो रही बिन मौसम बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. पिछले दिनों में कई प्रैक्टिस मैचों को बारिश के कारण कैंसिल किया गया है. तो आइए अब आपको IND vs NED मैच से पहले बताते हैं कि 3 अक्टूबर को कैसा रहने वाला है तिरुवंतपुरम में मौसम का हाल...

IND vs NED कैसा रहेगा मौसम का हाल?

तिरुवंतपुरम में खेले जाने वाले IND vs NED वार्म-अप मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो मंगलवार को तिरुवंतपुरम में 94% से 86% बारिश होने की संभावना है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इस मैच में बारिश विलेन बनने वाली है और मुश्किल ही है की मैच खेला जा सके. बारिश के अलावा, 3 अक्टूबर को तापमान 29 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, वहीं ह्यूमिडिटी 85% से 90% तक रह सकती है. बता दें, इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी.

ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस तरह है भारत और नीदरलैंड की टीमें

नीदरलैंड टीम- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोल्फ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट. 

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन  और सूर्यकुमार यादव.