India vs Ireland T20 Series : वेस्टइंडीज दौरे खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. यहां भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पिछले साल भी टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया और 2 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया था. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार 2018 में आयरलैड का दौरा किया था. अब यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. आपको बताते हैं उन दो प्लेयर के बारे में जिन्हें इस दौरे पर रन बनाने ही होंगे.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के समय नहीं मिलने वाले अब होटल, लाखों में पहुंच गई है कीमत
यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के दौरे पर कमाल की पारी खेलीं. जिसके बाद से सलेक्टर्स की नजर इन पर आ चुकी है. हालांकि इससे पहले भी आईपीएल में यशस्वी जयसवाल कमाल कर चुके थे, लेकिन नेशनल टीम में रन बनाना, एक अलग ही बात है. इसलिए यशस्वी जयसवाल को आगे फ्यूचर के लिए अपनी इस फॉर्म को जारी रखना होगा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की चाल कामयाब, बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट से की वापसी
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह के नाम का परिचय कराने की अब कोई जरूरत नहीं है. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में जो कमाल किया उसके बाद से तो वो करोड़ों फैंस के दिल में बस गए हैं. आईपीएल 2023 के बाद रिंकू सिंह को पहली बार किसी सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है. आगे करियर कैसा रहेगा, वो इस सीरीज पर डिपेंड करता है. इसलिए रिंकू सिंह को मिले इस मौके का फायदा उठाना ही होगा.
भारतीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान
Source : Sports Desk