7,848 घंटे बाद वापसी की इस भारतीय खिलाड़ी ने, अब मचाएगा धूम!

India vs Ireland T20 Series : वेस्टइंडीज दौरे खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के दौरे पर जाएगी.

India vs Ireland T20 Series : वेस्टइंडीज दौरे खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के दौरे पर जाएगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs ire jaspreet bumrah is ready to comeback after 327 days

ind vs ire jaspreet bumrah is ready to comeback after 327 days( Photo Credit : Twitter)

India vs Ireland T20 Series : वेस्टइंडीज दौरे खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. यहां भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पिछले साल भी टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया और 2 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया था. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार 2018 में आयरलैड का दौरा किया था. अब यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो 7,848 घंटे के बाद मैदान पर वापसी कर रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की चाल कामयाब, बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट से की वापसी

चोट ने कई बड़ी सीरीजों से किया बाहर

इस खिलाड़ी का नाम है जसप्रीत बुमराह. जसप्रीत बुमराह 327 दिन के बाद किसी मुकाबले में नजर आएंगे. ना सिर्फ नजर आएंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे. बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. इसी चोट ने उन्हें टी20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2022, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आईपीएल 2023 से बाहर रखा था. लेकिन टीम इंडिया का ये शानदार गेंदबाज धाकड़ वापसी करने के लिए तैयार है. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के समय नहीं मिलने वाले अब होटल, लाखों में पहुंच गई है कीमत

रन की गति के साथ विकेट भी करते हैं अपने नाम

टीम ने इस दौरान बुमराह को काफी मिस किया. कप्तान रोहित जब भी मुश्किल में फंसते थे तो कहीं ना कहीं अपने यॉर्कर किंग को याद करते ही थे. बुमराह की खास बात रही है कि रन की गति पर लगाम के साथ-साथ विकेट भी टीम इंडिया को निकाल कर देते हैं. 

भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान

Source : Sports Desk

Team India jasprit bumrah Indian Cricket team indian team Bumrah returns 327 days bcci
Advertisment