logo-image

Ind Vs Eng: तीसरे टेस्ट मैच में Ms Dhoni को पीछे छोड़ सकते हैं Virat Kohli, जानिए कैसे

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अगला मैच डे नाइट होने वाला है जिसके लिए जमकर तैयारियां हो रही है.

Updated on: 23 Feb 2021, 11:48 AM

नई दिल्ली :

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अगला मैच डे नाइट होने वाला है जिसके लिए जमकर तैयारियां हो रही है. अब विराट कोहली के पास मौका कि वो पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दे. विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज का पहला टेस्ट जो चेन्नई में हुआ था उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था जबकि पलटवार करते हुए विराट एंड कंपनी ने सीरीज को एक एक से बराबर कर लिया है. चार टेस्ट मैच की सीरीज के बाकी दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे जिसमें एक डे नाइट टेस्ट होगा. चेन्नई में जीत के साथ अब विराट कोहली पूर्व कप्तान एम एस धोनी के बराबर पहुंच गए हैं. लेकिन अब एक जीत विराट को धोनी से आगे निकाल देगी.

ये भी पढ़ें: भारत ने अभी तक कितने डे नाइट टेस्ट खेले हैं, पढ़िए Pink Ball टेस्ट का इतिहास

विराट कोहली ने भारत में बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी थी. कोहली ने हालांकि धोनी से कम मैचों में देश में कप्तानी करते हुए उनके बराबर जीत हासिल की है. कोहली ने जहां देश में 28 मैचों में कप्तानी की है वहीं धोनी 30 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. दोनों ने हालांकि 21-21 मैचों में टीम को जीत दिलाई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni के लिए दिया दिल छू लेने वाला संदेश

कोहली के पास अब इंग्लैंड के साथ अगले दो टेस्ट मैचों को जीतकर धोनी से आगे निकलने का मौका होगा. बतौर कप्तान कोहली घर में अब तक दो टेस्ट हारे हैं जबकि पांच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, धोनी घर में तीन टेस्ट हारे हैं जबकि छह ड्रॉ रहे हैं. उनके अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत में 20 टेस्ट मैचों में से 13 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन ड्रॉ रहा है. सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 21 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं, जिसमें में 10 जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि आठ ड्रॉ रहा है. वहीं, सुनील गावस्कर ने घर में 29 टेस्ट मैचों में सात जीते हैं, दो हारे हैं और 20 मैच ड्रॉ खेले हैं.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: तीसरे टेस्ट मैच की भारत की संभावित Playing XI

चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया की 15वीं जीत थी इससे पहले इसी मैदान पर भारत ने 34 मुकाबले थे जिसमें से 7 हारे एक टाई और 11 ड्रॉ रहे. बात चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लिश 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 मैच जीते हैं चार हारे और एक टाई रहा था. अब देखना का कि आने वाले दो टेस्ट मैच में नतीजा किसकी तरफ जाता है. अब देखना होगा कि क्या अहमबादाब में कोहली टेस्ट में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं.