IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. इस सीरीज में पूरी तरह से बल्लेबाजों का दबदबा रहा. ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन 32 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी हो गई. दरअसल इस सीरीज में 50 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली जा चुकी हैं. इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 7000 से भी अधिक रन बनाए हैं. ऐसा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार औसा हुआ है कि एक टेस्ट सीरीज में 50 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली गई हों.
साल 1993 की एशेज सीरीज की बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने रनों की खूब बारिश की. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साल 1993 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एक टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 50 फिफ्टी प्लस रन बनाए थे. इसके बाद साल 1920-21 की एशेज सीरीज में ये कारनामा देखने को मिला था, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक टेस्ट सीरीज में कुल 49 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलीं. अब इंग्लैंड और भारत के सीरीज में 50 फिफ्टी प्लस रन बनें हैं.
एक टेस्ट सीरीज में खेली गई सर्वाधिक फिफ्टी प्लस रनों की पारियां
भारत बनाम इंग्लैंड - 50 ( इंग्लैंड, साल 2025)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 50 (ऑस्ट्रेलिया, साल 1993)
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - 49 (ऑस्ट्रेलिया, साल 1920-21)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज - 46 (ऑस्ट्रेलिया, साल 1960-61)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज - 46 (ऑस्ट्रेलिया, साल 1968-69)
रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में रहे सबसे आगे
भारत-इंग्लैंड के इस सीरीज में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खेली. जडेजा ने 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में कुल 5 अर्धशतक लगाए. वहीं इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया. जडेजा इस सीरीज में 86 के औसत से कुल 516 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, WTC में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चकनाचूर हुआ 49 साल पुराना रिकॉर्ड, पहली बार 9 प्लेयर्स ने किया ये कारनामा