IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बने और ध्वस्त हुए. इस सीरीज में बल्लेबाजों का दबदाब देखने को मिला. जिसके दम पर ओवल टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 49 साल पुराना एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के मिलाकर कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है
भारत-इंग्लैंड सीरीज ने इन दो टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले किसी एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से साल 1975-76 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज और साल 1993 में हुई एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 400 प्लस रन बनाए थे. इन दोनों ही टेस्ट सीरीज में कुल 8 बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए थे, लेकिन अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पहले नंबर पर पहुंच गई है. इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 प्लस रन बनाने का कीर्तिमान रच दिया है.
एक टेस्ट सीरीज में 400 प्लस रन बनाने वाले सर्वाधिक बल्लेबाज
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - 9 बल्लेबाज (साल 2025)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज - 8 बल्लेबाज (साल 1975-76)
एशेज सीरीज - 8 बल्लेबाज (साल 1993)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 9 बल्लेबाजों ने रचा है कीर्तिमान
इस सीरीज में भारत की ओर से कुल 5 बल्लेबाजों ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, जेमी स्मिथ, हैरी ब्रूक और बेन डकेट ने 400 रनों का स्कोर बनाया है. वहीं इस सीरीज में शतकों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. भारत-इंग्लैंड के इस सीरीज में 21 शतक लग चुके हैं. आज हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी एक सीरीज में इतने शतक लगे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, WTC में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने कहा 'कुछ शॉट दिखाओ', बेन डकेट ने दिया दिलचस्प जवाब, देखें ओवल टेस्ट का मजेदार वीडियो