Joe Root IND vs ENG: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है और अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. हैरी ब्रूक के साथ मिलकर वो इंग्लैंड टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं. इस सीरीज में जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं अब ओवल टेस्ट मैच में जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कीर्तिमान रच दिया है.
Joe Root ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रचा कीर्तिमान
ओवल टेस्ट मैच में जो रूट ने 25 रन बनाते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह WTC में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट से पहले किसी बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव ने WTC के 55 मैचों में कुल 4278 रन बनाए थे.
WTC में 20 शतक लगा चुके हैं जो रूट
जो रूट (Joe Root) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 69 मैचों में 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 23 अर्धशतक निकला है. इस दौरान 262 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. वहीं भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में जो रूट 21वें शतक के करीब पहुंच गए हैं. रूट 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जो रूट
जो रूट ने अब तक 158 टेस्ट मैचों में खेलते हुए इंग्लैंड के लिए कुल 13459 रन बनाए हैं, जिसमें 38 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में वो शतक लगाते हैं तो ये उनका 30वां शतक होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India के लिए हीरो से विलेन न बन जाएं मोहम्मद सिराज, हैरी ब्रूक को दिया जीवनदान, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने कहा 'कुछ शॉट दिखाओ', बेन डकेट ने दिया दिलचस्प जवाब, देखें ओवल टेस्ट का मजेदार वीडियो