IND vs ENG : पहले टेस्ट में टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी लेगी इंग्लैंड की परीक्षा, जानिए नाम 

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. पहले दोनों मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI

IND vs Eng Series( Photo Credit : File)

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. पहले दोनों मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होंगे. मैच भारत में होंगे तो पूरी संभावना है कि पिच स्पिन के लिए मददगार हो सकती है. और अगर पिच स्पिनर्स के माकूल हुई तो टीम इंडिया की ओर से तीन स्पिनर मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि मैच में अभी काफी वक्त बचा हुआ है, इस दौरान टीम मैनेजमेंट इस पर विचार कर रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : इंग्लैंड ने खड़ी की ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल, भारत को चेतावनी 

इंग्लैंड ने पिछली बार जब दिसंबर 2016 में भारत का दौरा किया था तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर इंग्लैंड के 93 विकेटों में से 54 विकेट चटकाए थे. भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी. अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण रविंद्र जडेजा इस बार इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्टों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारत को कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किसी एक को अश्विन के साथ स्पिनर के रूप में चुनना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : PAK vs SA : पाकिस्तानी टीम 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में खेल रही है सीरीज 

लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अब तक अपने 220 विकेटों में से 157 विकेट भारत में लिए हैं. उन्होंने टेस्ट में अब तक नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं और इनमें से उन्होंने सात बार घर में यह उपपलब्धि हासिल की है. सौराष्ट्र के रविंद्र जडेजा के पास गति और विविधता है, जोकि भारतीय पिचों पर उन्हें सफल बनाता है, जहां पहले दिन ही टर्न मिलनी शुरू हो जाती है. लेकिन जडेजा की गैर मौजूदगी में पहले दो टेस्ट में भारत को अपने रिजर्व स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिन्हें कम ही टेस्ट खेलने का अनुभव है.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट, जानिए कैसे 

भारत ने पांच फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए वाशिंगटन सुंदर ( एक टेस्ट), लेफट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (कोई टेस्ट नहीं) और कुलदीप (छह टेस्ट) के साथ अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चुना है. इस बात की संभावना ज्यादा है कि भारत पहले टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इसमें सुंदर सहित तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं. आस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में टेस्ट में डेब्यू करने वाले सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कौन किस पर कितना भारी, देखिए सारे आंकड़े 

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि कुलदीप यादव को घरेलू सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही यह कह चुके हैं कि कलाई के स्पिनर ने नेट्स पर काफी अभ्यास किया है, लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलिया में खेलने का मौका नहीं मिला था. दोनों यह कह चुके हैं कि भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने दो साल से भी अधिक समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. आस्ट्रेलिया दौरे पर वह सिडनी में आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले थे, जिसमें 16 ओवर में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. कुलदीप की जगह सुंदर और अश्विन को भी मौका मिल सकता है क्योंकि चेन्नई का यह मैदान सुंदर और अश्विन का घरेलू मैदान है.

(input ians)

Source : Sports Desk

Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja ind-vs-eng Ravichandran Ashwin bcci Team India
      
Advertisment