/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/21/team-india-vs-eng-62.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी को होने वाला है. अभी इंग्लैंड टीम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है. उसके बाद भारत का दौरा करने वाली है. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है लेकिन अब अपने घर में उसे खेलनी है. भारत में स्पिन ट्रेक होते हैं और यहां स्पिनर्स पर का अहम रोल होता है ऐसे में टीम इंडिया कई सारे बदलाव टेस्ट सीरीज में कर सकती है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उतार सकती है. कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड सीरीज से पहले एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहेगी भारतीय टीम
कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौर पर 2018-19 में खेला था. बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अजिंक्य रहाणे कह रहे हैं आपके लिए यह काफी मुश्किल रहा. आप यहां एक भी मैच नहीं खेले लेकिन आपका व्यवहार काफी अच्छा था. अब हम भारत जा रहे हैं आपका समय आएगा. इसलिए कड़ी मेहनत करते रहिए.
ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले लगा फैंस को बड़ा झटका
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप भारत में खेलेंगे. भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप भारत में खेलेंगे. उन्होंने कहा कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में इसलिए नहीं खेले क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी. अरुण ने कहा अगर वह नहीं खेले तो ठीक है. वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह शानदार रहे हैं. हमने पिच के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी. ध्यान रखिए, कुलदीप को जब खेलने का मौका मिलेगा तो वह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि वह नेट्स में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत में जब हम चार टेस्ट मैच खेलेंगे तब उनका समय होगा. उन्होंने कहा कुलदीप जब भी भारत के लिए खेले उन्होंने शानदार काम किया. टी-20 मैच में उन्हें मौका मिला था उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इस टीम में हर खिलाड़ी जानता है कि उनका समय आएगा.
(IANS के साथ)
Source : News Nation Bureau