IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता है भारत, आखिरी जीत भी करीब 2 दशक पहले हुई थी नसीब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड में भारत आखिरी टेस्ट सीरीज में जीत कब मिली थी?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड में भारत आखिरी टेस्ट सीरीज में जीत कब मिली थी?

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Test Records

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता है भारत (Image Source- Social Media )

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. यह सीरीज दोनों टीमों की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की पहली सीरीज होगी. ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन भारत पर ज्यादा दवाब होगा, क्योंकि पिछले 18 साल से भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जितने में कामयाब नहीं हुई है.

Advertisment

आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में सीरीज जीता था भारत

भारत ने आखिरी बार साल 2007 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीता था. इस सीरीज के जरिए पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 1-0 से हराया था. इसके बाद से भारत 4 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुका है, जिसमें से 3 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच 2-2 पर ड्रॉ रहा है. यह सीरीज 2021-22 में खेली गई थी.

अब साल 2025 में कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में 18 साल का सूखा खत्म करने का दबाव भी होगा. बता दें कि अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी नहीं बल्कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेला जाएगा.

इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज जीता है भारत

भारत ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 3 बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है. पहली बार भारत ने 1971 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था. इसके बाद साल 1986 में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट में 2-0 से हराया था. इसके बाद 2007 में भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता.  

भारत ने 1971 में इंग्लैंड में जीता था पहला टेस्ट सीरीज

भारत को इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत 1971 में मिली थी. तब अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था. इसके बाद साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. इसके बाद 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 1-0 से सीरीज जीता था.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं', इंग्लैंड जाने से पहले ऋषभ पंत ने किससे कही ये बात

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली का करीबी शख्स हुआ गिरफ्तार, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर पुलिस की बड़ी कारवाई

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england IND vs ENG Test Records
      
Advertisment