Virat Kohli: विराट कोहली का करीबी शख्स हुआ गिरफ्तार, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर पुलिस की बड़ी कारवाई

Virat Kohli: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. जिसके तहत उन्होंने आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के करीबी शख्स को गिरफ्तार किया है.

Virat Kohli: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. जिसके तहत उन्होंने आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के करीबी शख्स को गिरफ्तार किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update

Virat Kohli: आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर आरसीबी का जश्न पिछले दिनों मातम में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना आई.

Advertisment

इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. जिसमें विराट कोहली के खास दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. 

बेंगलुरु पुलिस की कारवाई

बेंगलुरु भगदड़ में 11 मासूमों की जान जाने से देश में इस वक्त काफी आक्रोश का माहौल है. लोगों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'अरेस्ट कोहली' ट्रेंड कराया. वहीं शुक्रवार 6 जून को बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले पर बड़ी कारवाई की.

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग व रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार कर लिया. वह मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे. हालांकि तभी पुलिस ने आकर एयरपोर्ट से ही उन्हें अरेस्ट किया. उनके अलावा डीएनएस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन स्टाफ भी हिरासत में लिए गए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB का मार्केटिंग हेड गिरफ्तार

विराट कोहली से है दोस्ती

निखिल सोसाले और उनकी वाइफ मालविका नायक की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से खास दोस्ती है. वह कई मौकों पर सेलिब्रिटी कपल के साथ सार्वजनिक जगहों पर नजर आ चुके हैं. निखिल आरसीबी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

बेंगलुरु पुलिस स्टैंपिड मामले में उन्हें अरेस्ट कर उनसे पूछताछ कर रही है. कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई, किसकी अनुमति से आयोजन हुआ था, क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, इसके पीछे कौन जिम्मेदार है, आदि. 

RCB ने मदद की घोषणा की

"बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है. सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है. हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमारे प्रशंसक हमेशा रहेंगे. हम दुख में एकजुट रहते हैं". 

 

ये भी पढ़ें: Arrest Kohli Trending: बेंगलुरु भगदड़ के बाद विराट कोहली को गिरफ्तार करने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए क्रिकेटर

ये भी पढ़ें: कौन हैं RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले? बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार, विराट-अनुष्का के हैं खास

Virat Kohli rcb virat kohli news virat kohli news today Bengaluru Stampede Nikhil Sosale RCB Victory Stampede
      
Advertisment