कौन हैं RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले? बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार, विराट-अनुष्का के हैं खास

RCB: पिछले दिनों बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया.

RCB: पिछले दिनों बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli-Anushka Sharma's friend and RCB's marketing head Nikhil Sosale being arrested

कौन हैं RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले? बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार, विराट-अनुष्का के हैं खास Photograph: (X)

RCB: बीते 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस अप्रिय घटना में कई जानें चली गईं. जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया. बता दें कि ये सभी लोग आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. आईपीएल जीतने के जश्न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Advertisment

हालांकि ये जश्न मातम में बदल गया. बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना पर कारवाई करते हुए RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार कर लिया है. वह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के करीबी होने की वजह से और ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

निखिल सोसाले हुए गिरफ्तार

आरसीबी के मार्केटिंग व रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले इस समय क्यूबन पार्क पुलिस थाने में हैं. उन्हें एयरपोर्ट से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई भागने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. उनके अलावा तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जिसमें डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन स्टाफ- किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू शामिल हैं.

बता दें कि पुलिस निखिल व अन्य तीन लोगों से फिलहाल पूछताछ कर रही है. बेंगलुरु भगदड़ मामले में कौन जिम्मेदार था व सुरक्षा नियमों का पालन क्यों नहीं हुआ, ये तमाम सवाल पुलिस ने पूछे हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हुए रवाना, BCCI ने शेयर की तस्वीर

विराट-अनुष्का के हैं करीबी मित्र

निखिल सोसाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लंबे समय से बने हुए हैं. इस वजह से टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली व अनुष्का शर्मा के साथ भी उनकी गहरी दोस्ती है. वो अक्सर इन दोनों के साथ स्टेडियम में व स्टेडियम के बाहर किसी पार्टी में नजर आते हैं. 

निखिल के अलावा उनकी वाइफ मालविका नायक भी विराट-अनुष्का की खास हैं. मालविका अनुष्का के साथ आरसीबी को चीयर करती हुई कई बार नजर आ चुकी हैं. 

बेंगलुरु भगदड़ मामले का पूरा सच

ये दर्दनाक घटना 4 जून की है. आरसीबी ने ट्रॉफी जीतने की खुशी में अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे. उनके अलावा फैंस भी भारी तादाद में इस सेलिब्रेशन में शामिल होने आए थे. शाम 5 बजे के करीब स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB का मार्केटिंग हेड गिरफ्तार

rcb Bengaluru Police RCB Victory RCB Victory Parade Stampede Bengaluru Stampede Nikhil Sosale
      
Advertisment