IND vs ENG: 'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं', इंग्लैंड जाने से पहले ऋषभ पंत ने किससे कही ये बात

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुक्रवार की सुबह रवाना हुई. इस दौरान ऋषभ पंत से पूछा गया कि रोहित शर्मा किधर हैं तो पंत ने मजेदार जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुक्रवार की सुबह रवाना हुई. इस दौरान ऋषभ पंत से पूछा गया कि रोहित शर्मा किधर हैं तो पंत ने मजेदार जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant Rohit Sharma Garden

IND vs ENG: 'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं', इंग्लैंड जाने से पहले ऋषभ पंत ने किससे कही ये बात (Image Source-Social Media )

IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम पहली बार टेस्ट खेलने जा रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए. इस दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा मजाक जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस उसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा का गार्डन्स वाला वीडियो खूब हुआ था वायरल

रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो भारतीय खिलाड़ियों को गाली देते हुए बोलते नजर आए थे कि कोई गार्डन में नहीं घूमेगा, जिसपर आज भी काफी मीम्स बनते हैं. यहां तक की कई बार रोहित शर्मा से इंटरव्यू में भी इसे लेकर पूछा गया है कि वो गार्डन में घूमने वाले लड़के कौन थे.

ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को लेकर कही मजेदार बात

इंग्लैंड दौर के लिए रवाना हो रहे ऋषभ पंत जब एयरपोर्ट पर खड़े थे, तो एक कैमरामैन ने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा कहां है? इस पर पंत ने हसंते हुए कहा, "रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं." जिसके बाद वहां खड़े सभी लोग जोर जोर से हंसने लगते हैं, पंत खुद भी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए. फिर एक फैन ने पंत से कि गार्डन की याद तो आएगी न? इस पर पंत बोलते हैं, "हां, गार्डन की तो बहुत आद आएगी." 

शुभमन गिल संभालेंगे टीम की कमान, पंत होंगे उपकप्तान

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. उससे पहले कुछ खिलाड़ी इस वक्त इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें केएल राहुल भी शामिल हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी IPL 2025 के बीच ही इंग्लैंड चले गए थे. 

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली का करीबी शख्स हुआ गिरफ्तार, बेंगलुरु भगदड़ मामले पर पुलिस की बड़ी कारवाई

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment