IND vs ENG: यशस्वी-शुभमन और पंत समेत इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से हुए बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ समेत कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ समेत कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG '

IND vs ENG: यशस्वी-शुभमन और पंत समेत इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी (Social Media)

IND vs ENG: भारतीय टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने शनिवार को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. जिसमें ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे कुछ खिलाड़ी शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी ने यशस्वी, शुभमन दिल और ऋषभ पंत को आराम दिया है. ये तीनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा थे. वहीं वनडे सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. 

ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला मौका

बीसीसीआई ने केएल राहुल को भी टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुना है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 टीम में शामिल नहीं किया है. गायकवाड़ और राहुल टी20 टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. राहुल टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. उन्हें वनडे सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है, लेकिन गायकवाड़ को अभी इंतजार करना होगा. वहीं ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है. जबकि मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुए है. वहीं अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह भी टीम इंडिया में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल

यह भी पढ़ें:  BBL के इतिहास में दूसरी बार हुआ ये कारनामा, यह खिलाड़ी बना वजह

Rishabh Pant ind-vs-eng Shubman Gill
      
Advertisment