/newsnation/media/media_files/2025/01/11/K1pH9OwDJmoVVchUj7WA.jpg)
BBL के इतिहास में दूसरी बार हुआ ये कारनामा, यह खिलाड़ी बना वजह (Social Media)
BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 का रोमांच जारी है. इस सीरीज में अब लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच सीजन के 31वें मुकाबले में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो बीबीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ. एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर बना दिया. यह दूसरी बार है जब BBL में किसी टीम ने 250 के आंकड़े को पार किया है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने बनाया BBL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच BBL मुकाबला खेला गया. ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने पहले 4 ओवर में 42 रनों की साझेदारी कर दी. इसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स की रनों की गति कम नहीं हुई और टीम ने 20 ओवर में 251 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. ये अब तक के बिग बैश लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. BBL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मेलबर्न स्टार्स के नाम है, जिन्होंने साल 2022 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का स्कोर बनाया था.
बिग बैश लीग इतिहास के सबसे बड़े स्कोर
मेलबर्न स्टार्स - 273 रन बनाम होबार्ट हरिकेंस (साल 2022)
एडिलेड स्ट्राइकर्स - 251 रन बनाम ब्रिस्बेन हीट (साल 2025)
सिडनी थंडर - 232 रन बनाम सिडनी सिक्सर्स (साल 2021)
एडिलेड स्ट्राइकर्स - 230 रन बनाम होबार्ट हरिकेंस (साल 2023)
मैथ्यू शॉर्ट ने जड़ा BBL का सबसे तेज शतक
ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ मैथ्यू शॉर्ट बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके शतक के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 251 रनों का स्कोर खड़ा किया.
मैथ्यू शॉर्ट ने 54 गेंदों पर 109 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के शामिल निकले. इसके अलावा क्रिस लिन ने 47 रन और एलेक्स रोस ने 19 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली.
🚨 FASTEST EVER STRIKERS HUNDRED 🚨
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
Matt Short has made history at the Adelaide Oval - bringing up a ton off 49 balls. #BBL14pic.twitter.com/qzsrxoo8qm
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल