logo-image

Ind Vs Eng ODI सीरीज: टीम इंडिया का ऐलान, शमी-जडेजा को जगह नहीं

भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज चल रही है और पांच मैच की सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने दो दो मैच जीत लिए है.

Updated on: 19 Mar 2021, 11:16 AM

highlights

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया
  2. टेस्ट सीरीज से दौरा शुरू हुआ था जिसमें भारत ने 3-1 से मेहमान टीम को हराया था.
  3. टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जानी है

नई दिल्ली :

भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज चल रही है और पांच मैच की सीरीज में अभी तक दोनों टीमों ने दो दो मैच जीत लिए हैं. टी-20 सीरीज के बाद दोनों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके सभी मैच पुणे में होने वाले हैं. अब टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस वनडे टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया गया है. इसी के साथ विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से दौरा शुरू हुआ था जिसमें भारत ने 3-1 से मेहमान टीम को हराया था.

 

ये भी पढ़ें: RSWS: प्रज्ञान ओझा ने शेयर की लैजेंड्स के साथ फोटो, लिखा भावुक संदेश

अहमदाबाद में इस इस वक्त टी-20 मुकाबले चल रहे हैं और दोनों टीमों को सीरीज जीतने के लिए एक मैच की जीत जरुरी है. वनडे टीम की बात की जाए तो भारत का पलड़ा दिख रहा है. हालांकि रैंकिंग की बात की जाए तो साल 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड का नंबर एक पर है और भारत नंबर दो पर है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2021: MS Dhoni को कर दिया 22 साल के गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड, देखिए वीडियो

वनडे सीरीज के लिए दो विकेटकीपर का चयन हुआ है जिसमें लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को रखा गया है. तेज गेंदबाजी के लिए टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को जगह नहीं मिली है जबकि रविंद्र जडेजा भी टीम में नहीं है. माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं है इसके लिए उन्हें नहीं चुना गया है. इस वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या को पहली बार मौका मिल रहा है

ये भी पढ़ें: RSWS: प्रज्ञान ओझा ने शेयर की लैजेंड्स के साथ फोटो, लिखा भावुक संदेश

टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

तीन वनडे मैचों की सीरीज 
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में