IND vs ENG: लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, राजकोट टी20 में मिला मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 436 दिनों बाद भारतीय टीम में वापसी की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया .

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Mohammed Shami Comeback

IND vs ENG: लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, राजकोट टी20 में मिला मौका Photograph: (Social Media)

Mohammed Shami Comeback:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में सबसे खास बात ये है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब 1 साल बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनी है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

Advertisment

शमी की वापसी 

मोहम्मद शमी आखिरी बार 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. उस मैच के बाद उन्हें चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी, जिससे उनकी वापसी में काफी देरी हुई. उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में भी उन्हें मौका नहीं मिला. शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने फिर से टीम में अपनी जगह बनाई. अब वह 436 दिनों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए हैं.

राजकोट में तीसरा टी20 मैच

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. उन्होंने कहा कि पिच का मिजाज पूरे मैच में एक जैसा रहेगा, इसलिए पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहेगा. टीम में बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया.

शमी से उम्मीदें

शमी की वापसी से भारतीय टीम को काफी फायदा होने की उम्मीद है. उनके अनुभव और तेज गेंदबाजी से टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हुआ है. शमी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है और फैंस को उनसे इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

मोहम्मद शमी की टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद वह मैदान पर लौटे हैं और उनकी गेंदबाजी पर सबकी नजरें रहेंगी. उम्मीद है कि वह अपने अनुभव और हुनर से टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'नोट कर लो सुपरस्टार बनेगा ये खिलाड़ी...', रवि अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

Ind vs Eng T20I series ind-vs-eng mohammed shami comeback IND vs ENG T20
      
Advertisment