IND vs ENG: ओवल के मैदान पर Team India ने कब जीता था आखिरी टेस्ट मैच? रोहित शर्मा ने मचाया था धमाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ओवल में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच कब जीता था.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ओवल में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच कब जीता था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs ENG Oval Test

IND vs ENG Oval Test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी मैच जून 2023 में खेला था जो WTC का मैच था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था. वहीं ओवल के मैदान पर भारत को आखिरी जीत 2021 में मिली थी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाया था.

Advertisment

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को मिली थी 99 रनों की बढ़त

इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई थी. भारत के लिए विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जड़ा था. कोहली 50 रन बनाए थे. जबकि शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए और 99 रनों की बढ़त हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 81 रन और क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने ओवल में जड़ा था शानदार शतक

इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने शानदार अर्धशतक लगाया. पुजारा 61, ऋषभ पंत 50 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए. इनकी बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 367 रन का टारगेट रखा था.

210 रन पर सिमट गई थी इंग्लैंड की दूसरी पारी

367 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 210 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच में 157 रनों से जीत हासिल किया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रोरी बर्न्स ने 50, और हसीब हमीद ने 63 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. रोहित शर्मा को शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 2.5 मीटर दूर रहने को लेकर गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के बीच हुआ झगड़ा, बैटिंग कोच का खुलासा

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england रोहित शर्मा Shubman Gill the oval भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment