New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/23/kp-bat-34.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
टीम इंडिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)
भारत और इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरूआत की लेकिन रोहित 28 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने रनों की गति को आगे बढ़ाया. अपने अर्धशतक के बाद कप्तान कोहली आउट हुए. उसके बाद शिखर धवन 98 रनों पर चलते बने और अपने शतक से चूक गए. भारत की पारी को लोकेश राहुल और क्रुणाल पांड्या ने संभाला और दोनों ने अर्धशतक लगाया. दोनों की पारियों की दम पर भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने अर्धशतक लगाया जबकि पारी के बाद वो अपने भाई हार्किद के कंधे पर फूट फूट पर रोने लगे.
This is all heart 💙🫂
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
A teary moment for ODI debutant @krunalpandya24 post his brilliant quick-fire half-century💥💥@hardikpandya7 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/w3x8pj18CD
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली-वीवीएस लक्ष्मण की विरासत को आगे बढ़ाएंगे श्रेयस अय्यर, इस क्लब से हुआ करार
क्रुणाल पांड्या वनडे क्रिकेट में डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रुणाल ने यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. क्रुणाल अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी की
ये भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली के ओपनिंग करने से होगी RCB मजबूत
क्रुणाल भारत के लिए वनडे डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. क्रुणाल ने न्यूजीलैंड के जॉन मौरिस का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 1990 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए वह ठीक से बोल नहीं पा रहे थे. क्रुणाल ने कहा कि वह यह पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं क्रुणाल भारत के लिए खेलने वाले एक अन्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई हैं. दोनों आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलते हैं
HIGHLIGHTS