भारत और इंग्लैंड की सीरीज चल रही है और आखिरी टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाना है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज होने वाली है उसके बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के साथ इंग्लैंड का भारत दौरा खत्म होगा. टेस्ट सीरीज इस वक्त 2-1 पर है और भारत ने दो मुकाबले जीत लिए हैं. अब टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि उनका बड़ा खिलाड़ी व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Ms Dhoni को बनाया टी-20 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल
कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें बताया गया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह पहले ही अपना नाम आखिरी टेस्ट से वापस ले चुके हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अब बुमराह को सीधा आईपीएल 2021 मे देखा जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद अहमदाबाद में ही टी-20 सीरीज होने वाली है उसके बाद टी-20 सीरीज होने वाली है. जसप्रीत बुमराह पिछले साल आईपीएल से लगातार खेल हैं और उन्हें आराम की काफी जरुरत है. वहीं वरुण चक्रवर्ती का खेलना भी मुश्किल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: 100 मिलियन फॉलोअर्स में 23वें नंबर पर विराट कोहली, देखिए पूरी लिस्ट
टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार हैं- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स का कैंप 11 मार्च से, MS Dhoni भी होंगे शामिल
पांच टी-20 मैचों की सीरीज
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें: IPL 2021 के एक फैसले से नाराज हुई Punjab Kings, जानिए पूरा मामला
तीन वनडे मैचों की सीरीज
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में
Source : Sports Desk