logo-image

IND vs ENG : 7 साल बाद टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम, इंग्लैंड से मुकाबला 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार से इंग्लैंड खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अपने करीब सात साल लंबे टेस्ट मैच के सूखे को खत्म करने उतरेगी. यह भी पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेल रही है.

Updated on: 15 Jun 2021, 01:56 PM

ब्रिस्टल :

IND vs ENG Test Match : भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार से इंग्लैंड खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अपने करीब सात साल लंबे टेस्ट मैच के सूखे को खत्म करने उतरेगी. यह भी पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेल रही है. दोनों टीमें एक टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेंगी. टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे. एक वनडे या टी20 जीतने पर दो अंक मिलेंगे. सीरीज के विजेता का फैसला तीनों फॉर्मेट में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : WTC के अगले सीजन के लिए ये होंगे नियम, ICC CEO ने बताए 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2014 में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जब मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने एक पारी से जीत दर्ज की थी. उसके बाद से भारतीय महिला टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. करीब 38 साल की मिताली राज एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगी. मिताली राज और 38 साल की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस भारतीय महिला टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10-10 टेस्ट मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी अन्य प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रिकेटरों ने 2014 में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को कहा कि  हमारे पास इस टेस्ट से पहले ज्यादा अभ्यास नहीं है, लेकिन हम मानसिक रूप से तैयार हैं. हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की है, इसलिए हम मैच के लिए खुद को अच्छी तरह तैयार करते हैं. यहां तक कि नेट्स में भी, हमने अच्छे फ्रेम में रहने की कोशिश की है क्योंकि जब आप खुश होते हैं, तो अपनी बल्लेबाजी के बारे में बहुत ज्यादा सोचने के अलावा, आप अच्छा खेलते हैं. दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच के बाद 27 जून से 15 जुलाई तक तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे ने भारतीय महिला टीम को दिया मार्गदर्शन, हरमनप्रीत कौर बोलीं....

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह? रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव.

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नाइट सीवर (उपकप्तान), अन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, लॉरेन विनफील्ड-हिल.