/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/06/india-wins-73.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
India Beats England: भारत ने इंग्लैंज को हराकार सीरीज को 3-1 से जीत लिया है. भारत टीन ने मेहमान टीम को एक पारी और 25 रनों से ढेर किया. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और 160 रनों की बढ़त ली थी लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.5 ओवर में 135 रन ही बना सका और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा. अब जीत के बाद के टीम इंडिया की वीडियो सामने आया है जिसमें वो जश्न मना रहे हैं.
C.H.A.M.P.I.O.N.S! 🏆 👏 🇮🇳#TeamIndia@Paytm#INDvENGpic.twitter.com/i4KWDxx2Ml
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
A moment to cherish for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳
ICC World Test Championship Final - Here we come 😎💪🏻@Paytm#INDvENGpic.twitter.com/BzRL9l1iMH
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: हार के जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं, देखिए दिलचस्प आंकड़ा
इंग्लैंड की तरफ से डेनियल लॉरेंस ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 कप्तान जोए रूट ने 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए इसके अलावा ओली पोप ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए. भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा
ये भी पढ़ें: WTC Final : टीम इंडिया Points Table में नंबर वन, जानिए किस टीम के पास अब कितने अंक
इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की लीड ले ली थी लेकिन भारत ने चेन्नई में ही खेले गए दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए बराबरी कर ली थी. इसके बाद भारत ने अहमदाबाद का रुख किया था और दिन-रात के टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 2-1 की लीड बना ली थी। अब भारत ने एक और जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम किया और साथ ही साथ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का किया
Source : Sports Desk