IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं और 166 रनों की लीड ले लिया है. वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. वहीं यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 224 रन
ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन 38, वाशिंगटन सुदर 26 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 21 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड को पहली पारी में मिली 23 रन की लीड
जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने (64), हैरी ब्रूक (53), बेन डकेट (43), जो रूट (29) और ओली पोल (22) रनों का योगदान दिया. वहीं टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली.
आकाश दीप को भेजा गया था नाइटवॉचमैन के तौर पर
वहीं दूसरी पारी में टीम ने 70 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा गया. इस गेंदबाज ने जो बल्लेबाजी की है वो टीम इंडिया के लिए इस मैच में काफी काम आने वाली है.
Akash Deep ने जड़ा शानदार शतक
आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान आकाश दीप ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. आकाश दीप ने 71 गेंदों पर अपना पहला फिफ्टी जड़ा. हालांकि तीसरे दिन के लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ओवरटन ने उन्हें आउट किया. आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे.
भारत ने ले ली है 166 रनों की बढ़त
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत ने 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यशस्वी जायसवाल 85 और कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंपायर कुमार धर्मसेना से क्यों भिड़े थे केएल राहुल? जो रूट-प्रसिद्ध के टकराव से बढ़ा था मामला, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लकी हैं कि बेन डकेट ने कोहनी नहीं मारी', आकाशदीप के सैंडऑफ पर ये क्या बोल गए कोच