Ind vs Eng: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बाकी तीन मैच में होगा कुछ ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
3rd t20

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमान टीम को धूल चटाई थी. अहमदाबाद का स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा मैदान है और इस मैदान पर फैंस को आने की अनुमति दे दी गई थी. टी-20 से पहले खेले गए दो टेस्ट मैच में फैंस को आए थे जबकि टी-20 सीरीज भी फैंस को आने की इजाजत थी. लेकिन अब बाकी सीरीज के तीन टी-20 में फैंस को अनुमति नहीं है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng:मैन ऑफ द मैच इशान किशन ने मैच के बाद चहल से बोली मजेदार बात

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे. गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है

ये भी पढ़ें: Vijay Hazre Trophy: मुंबई ने चौथी बार जीता खिताब, आदित्य तारे का शतक

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है. उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.

 

HIGHLIGHTS

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 
  2. पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया था
  3. गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है
ind-vs-eng
      
Advertisment