IND vs ENG Day-4 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है. पहला सेशन भले ही भारत के नाम ना रहा हो, लेकिन फिर बाकी के 2 सेशन पूरी तरह से भारत ने अपने नाम किए. इस दौरान केएल राहुल और शुभमन गिल ने 174 रनों की साझेदारी की. भारतीय खेमा मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ की ओर लेकर आगे बढ़ रहा है.
शुभमन गिल और केएल राहुल डटे
मैनचेस्ट में जब भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, तो पहले ही ओवर में 2 बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए, तो वहीं साई सुदर्शन गोल्डन डक पर आउट हुए. लेकिन, फिर भारतीय टीम शुरुआती 2 झटकों से उबरी, जिसका क्रेडिट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल को जाता है.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रनों की साझेदारी की. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर गिल 78*(167) और केएल 87*(210) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह भारत का स्कोर 174/2 हो गया है. हालांकि, इस भारतीय बल्लेबाजों की धैर्य वाली पारियों के बावजूद इंग्लैंड के पास अभी भी 137 रनों की बढ़त मौजूद है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन
भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. नतीजन मेजबान टीम ने पहली पारी में 669 रन बोर्ड पर लगा दिए. इंग्लैंड को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. रूट150 रन बनाकर आउट हुए थे, तो वहीं बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली औरप बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाई थी 311 रनों की बढ़त
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाए. जबकि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय क्रिकेट टीम 358 रन ही बना पाई थी. ऐसे में पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 311 रनों की लीड ले ली.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record: केएल राहुल ने पूरे किए 9000 इंटरनेशनल रन, सिर्फ 14 रन बनाकर हासिल किया माइलस्टोन
ये भी पढ़ें: 'उन्हें देखकर तो हम बड़े हुए हैं', Joe Root ने सचिन को लेकर जो कहा, उसे सुन खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस