Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने किया Playing Xi का ऐलान, चार बदलाव

टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद मेहमान टीम इंग्लैंड के हौसले बुलंद है और उन्होंने अब शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए भी प्लेइंग इलेवन का का ऐलान कर दिया है.

टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद मेहमान टीम इंग्लैंड के हौसले बुलंद है और उन्होंने अब शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए भी प्लेइंग इलेवन का का ऐलान कर दिया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
England players

इंग्लैंड ( Photo Credit : फाइल फोटो)

टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद मेहमान टीम इंग्लैंड के हौसले बुलंद है और उन्होंने अब शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए भी प्लेइंग इलेवन का का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों के नाम को घोषत कर दिया है जिसमें से 11 खेलने उतरेंगे. इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कई सारे बदलाव किए हैं. जोफ्रा आर्चर चोट के कारण बाहर है जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मैनेजमेंट ने रेस्ट देने का ऐलान किया है. जोस बटलर वापस स्वदेश लौट गए हैं जबकि उनकी जगह बेन फोक्स विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालने वाले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर लगेगी अब बोली, जानिए किसके पास कितने पैसे

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले डॉम बेस को 12 खिलाड़ी की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली. ऑलराउंडर मोइन अली की टीम में वापसी हुई है और उन्हें चेन्नई की विकेट पर गेंदबाजी में फायदा मिल सकता है. जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी में  स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी की कमांड संभालने वाले हैं और उनका साथ क्रिस वोक्स देने वाले हैं. बात करें इंग्लैंड कि टीम की तो डॉमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली पॉप जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन. बता दें कि ओली स्टोन का खेलना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी पिच, जानिए क्यों

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए जबकि भारतीय 337 रन पर आउट हुई थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 178 रन बनाए और भारत को चेन्नई टेस्ट के जीतने के लिए 420 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विराट कोहली एंड कंपनी सिर्फ 192 रन बना आई और 277 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का आगला मैच 13 फरवरी को चेन्नई के मैदान पर होने वाला है. अब टीम इंडिया इस इंग्लैंड टीम का पूरा फायदा उठा सकती है क्योंकि इनके खरतनाक गेंदबाज इस मैच में नहीं हैं, अब देखना होगा कि चेन्नई के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
      
Advertisment