/newsnation/media/media_files/2025/08/03/ind-vs-eng-5th-test-oval-2025-08-03-22-40-14.jpg)
IND vs ENG 5th Test Oval Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के चौथा दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिया है. अब पांचवा दिन बेहद की रोमांचक होने वाला है. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है. चौथे दिन के आखिरी में क्रिस वोक्स को बुला लिया गया था. इसका मतलब है कि जरूरत पड़ी तो क्रिस वोक्स खेल सकते हैं, लेकिन अगर वो बैटिंग नहीं कर पाएं तो टीम इंडिया 3 विकेट लेते ही विजेता घोषित कर दी जाएगी.
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की रही थी अच्छी शुरुआत
ओवल टेस्ट मैच में भारत के दिए 374 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर पर जैकक्राउली के रूप में इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया. क्राउली सिर्फ 14 रन बनाए. इसके बाद बेनडकेट के रूप में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा. डकेट ने 54 रन बनाए. फिर ओली पोल 27 रन बनाकर जब आउट हुए, तो टीम इंडिया की जीतने की पूरी उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन फिर हैरीब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी ने इस मैच को भारत से दूर ले जाने का काम किया.
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी
जो रूट और हैरीब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 195 रनों की साझेदारी हुई. 301 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवाया. हैरी ब्रूक 98 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद 5 रन के भीतर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए. यहां से टीम इंडिया की उम्मीद एक बार फिर जाग गई. जैक बेथल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट. जबकि जो रूट 105 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जगा दी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद
अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज जेमीस्मिथ और जेमी ओवरटन थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 37 रन चाहिए थे. टीम इंडिया के दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जो गेंदबाजी की उसे टीम इंडिया की जीतने की उम्मीद भी जाग गई. स्मिथ और ओवरटन ठीक से खेल नहीं पा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि हर गेंद पर विकेट गिरेगी. भारतीय गेंदबाजों ने इन दोनों बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा दिया था, लेकिन फिर खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया और कुछ देर बाध चौथे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चकनाचूर हुआ 49 साल पुराना रिकॉर्ड, पहली बार 9 प्लेयर्स ने किया ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, WTC में ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी