India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे है. अब सीरीज बचाने का टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका है. भारतीय टीम यह मैच हारते ही सीरीज हार जाएगी. ड्रॉ भी होता है सीरीज जीतना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले जानते हैं कि मैंचेस्टर के मैदान पर भारत या इंग्लैंड में से किसका पलड़ा भारी है?
मैंचेस्टर में कैसा है भारत-इंग्लैंड का रिकॉर्ड?
मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 4 बार टीम इंडिया को हार मिली है. जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. मैंचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला गया था. इस मैच में भी टीम इंडिया को पारी और 54 रनों के शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. अब 11 साल बाद फिर दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी.
भारतीय बल्लेबाजी के लिए बेहद अनलकी है मैंचेस्टर का मैदान
इंग्लैंड दौरे पर जो टीम इंडिया गई है उसमें से लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार मैनचेस्टर में खेलते नजर आएंगे. भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी पहली बार इस मैदान पर खेलेंगे. इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का बहुत बुरा हाल है. अब तक सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज ही इस मैदान पर शतक जड़ पाए हैं. वहीं इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने बनाए हैं.
गावस्कर ने मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 5 पारियों में 242 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से इस मैदान पर आखिरी शतक 1990 में लगाया था. तब एक ही टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में शतक लगाया था. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कितने खराब है और Team India के लिए मैंचेस्टर में जीतना बहुत मुश्किल भरा काम होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वो कौन सा शॉट है जिसे दीप्ति शर्मा ने ऋषभ पंत से सिखा, इंग्लैंड को हराने के बाद खुद किया खुलासा
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज ने खेला ऐसा अजीबोगरीब शॉट, फिर भी गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा पहुंची, वायरल हुआ वीडियो