Rishabh Pant IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिया है. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर नाबाद हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत
मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर क्रिस वोक्स ने उन्हें आउट किया. केएल राहुल 98 गेंद पर 46 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को लियाम डॉसन ने पवेलियन भेजा. जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल बल्ले से रहे फ्लॉप
इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए. फिर साई सुदर्शन के रूप में भारत ने चौथा विकेट गंवाया. सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Rishabh Pant हुए चोटिल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. जब भी मौका मिला उन्होंने बड़ा शॉट खेला, लेकिन फिर टीम इंडिया की पारी के 68वें ओवर में पंत के पैर की उंगली में गेंद लगने से चोट लग गई, जिसके बाद उनके पैर से खून बहने लगा. देखते ही देखते ऋषभ पंत की पैर में सूजन हो गई, जिसके बाद पंत चल भी नहीं पा रहे थे. पंत को फिर एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 51 साल बाद मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने बनाए ये कीर्तिमान, यशस्वी जायसवाल ने खत्म किया दशकों का सूखा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video