IND vs ENG: चौथे टी 20 में इंग्लैंड को भारत ने 15 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की बढ़त

IND vs ENG 4th T20: भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी 20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर टी 20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला गया चौथा टी 20 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

IND vs ENG 4th T20: भारत ने पुणे में खेले गए चौथे टी 20 में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर टी 20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला गया चौथा टी 20 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs ENG 4th T20

IND vs ENG: चौथे टी 20 में इंग्लैंड को भारत ने 15 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की बढ़त (Image- BCCI X)

IND vs ENG 4th T20: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला गया चौथा टी 20 मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन इग्लैंड 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई. 

Advertisment

ब्रूक को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

182 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो भारतीय गेंदबाजों पर अपना असर डालने में सफल रहे. ब्रूक ने महज 26 गेंद पर 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 19 गेंद पर 39 रन बनाकर बेन डकेट दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे. इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 पर सिमट गई. 

सरप्राइज पैकेज राणा की घातक गेंदबाजी 

शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लग गई थी. उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रुप में हर्षित राणा को मौका दिया गया. ये राणा का डेब्यू मैच था और वे पहले ही मैच में छा गए. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिले.  

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने जड़ा था तूफानी अर्धशतक

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हार्दिक ने 30 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 34 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए. हार्दिक ने 27 तो शिवम ने 31 गेंद पर अर्धशतक लगाया.  दोनों के बीच 44 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई जो निर्णायक साबित हुई. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 29 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान

 

cricket news in hindi ind-vs-eng IND vs ENG 4th T20
      
Advertisment