IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां, भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज को बराबर करना चाहेगी, तो वहीं मेजबानों के पास मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का बेहतरीन मौका है. तो आइए आपको बताते हैं कि ये 'करो या मरो' मैच कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भी भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाला है. चौथे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे. बस इसके लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और आप फ्री में IND vs ENG के बीच चौथा टेस्ट देख पाएंगे.
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें भारत एक भी मैच नहीं जीत सका है. जी हां, इस मैदान पर खेले गए 9 मैचों में से भारत को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं, 5 मैच ड्रॉ रहे. इसलिए शुभमन गिल एंड कंपनी के पास जीत दर्ज करके इतिहास रचने का मौका होगा.
चौथे टेस्ट के लिए ऐसी हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड हो जाए सावधान, टीम इंडिया में आ गया है खतरनाक गेंदबाज, एक पारी में ले चुका है 10 विकेट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की तस्वीर, ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदा पर किसे मिलेगी मदद?