India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है. आज मैच का पांचवा दिन है और टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 135 रनों की जरूरत है. हालांकि भारतीय टीम के लिए यह रन चेज करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इंग्लैंड टीम वापसी का कोई मौका नहीं छोड़ेगी. इंंग्लिश टीम ने चौथे दिन के आखिरी में ही भारत के 4 विकेट लेकर बता दिया था कि वो अभी भी खेल में बचे हैं.
58 रन पर ही भारत ने गंवाया 4 विकेट
भारत ने लॉड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन ही 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर दोनों ब्रायडन कार्से का ही शिकार बने. वहीं आखिरी में नाइटवॉचमैन के तौर बैटिंग करने आए आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने आउट किया. आकाश दीप 1 रन बनाए. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म कर दिया गया.
केएल राहुल और ऋषभ पंत को दिखाना होगा दम
Team India को अब लॉड्स टेस्ट जीतना है तो ध्यान रखना होगा कि पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाए. केएल राहुल और ऋषभ पंत को पारी को संभालना होगा. केएल राहुल टिक के आखिरी तक खेल सकते हैं. जबकि ऋषभ पंत अटैक कर खेल सकते हैं. हालांकि पंत को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विकेट न गवाएं, क्योंकि टीम इंडिया विकेट गंवाती रही तो फिर इंग्लैंड टीम मैच में हावी हो जाएगी. लॉड्स टेस्ट जीतना आसान काम नहीं है. भारत की एक दो गलती इंग्लैंड को मैच में वापसी करा सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गौतम गंभीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट के आउट होने पर दी गाली? Team India के हेड कोच का Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 6 मिनट वाले विवाद के बाद लॉड्स टेस्ट में एक और विवाद, क्या मोहम्मद सिराज को ICC से मिलेगी सजा?