Advertisment

Ind Vs Eng: तीसरे टेस्ट मैच की भारत की संभावित Playing XI

भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा में होने वाला है. ये टेस्ट मैच डे नाइट होगा.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ind Playing

इंडिया बनाम इंग्लैंड( Photo Credit : twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा में होने वाला है. ये टेस्ट मैच डे नाइट होगा. ये भारत का तीसरा डे नाइट मैच होगा इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी है. भारत और इंग्लैंड की सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. शार्दुल ठाकुर और शाहबाज नदीम को बाहर किया है जबकि मोहम्मद शमी को भी नहीं चुना गया है. उमेश यादव अपनी फिटनेस को साबित करने के बाद टीम से जुड़ने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: मोटेरा मैदान को लेकर दिया हार्दिक पांड्या ने चौंकाने वाला बयान

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है उसकी जानकारी सामने आई है. इशांत शर्मा 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनका 100वां टेस्ट अहमदाबाद में होना तय है. इसी के साथ मोहम्मद सिराज को बाहर कर जसप्रीत बुमारह टीम में शामिल होने वाले हैं. कुलदीप यादव की जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है क्योंकि पिंक बॉल टेस्ट मैच में एक एक्सट्रा गेंदबाज होना काफी फायदे का सौदा होगा. अक्षर पटेल ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे इसलिए उनका खेलना तय है. इसी हिसाब से अब दो बदलाव होने तय लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : चेन्‍नई की पिच पर अब खुद स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कही ये बड़ी बात

तीसरे टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें : IPL 2021 और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप को लेकर बोले केन विलियमसन, जानिए क्‍या

भारत की आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

HIGHLIGHTS

  1. भारत और इंग्लैंड की बीच सीरीज एक एक से बराबर है
  2. अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज की तीसरा मैच होने वाला है.
  3. भारत का ये तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच होगा 

Source : Sports Desk

ind-vs-eng Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment