India vs England 3rd Test Lords: इंग्लैंड ने लॉड्स टेस्ट मैच में भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.
Mohammed Siraj ने भारत को दिलाई थी शानदार शुरुआत
लॉड्स टेस्ट के चौथे दिन शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेन डकेट (12) और ओली पोल (4) को जल्दी आउट कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन फिर आकाश दीप ने ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया. आकाश दीप की गेंद हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और चारो खाने चित हो गए. हैरी ब्रूक (Harry Brook) 19 गेंद पर 22 रन बनाए.
Washington Sundar ने हैरी ब्रूक-बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को दिए बड़े झटके
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जो रूट और बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को 2 बड़े झटके दिए. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ बना ली. जो रूट 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि बेन स्टोक्स 33 रन बनाए. इसके बाद देखते ही देखते इंग्लैंड के पूरी टीम रनों पर सिमट गई.
लॉड्स टेस्ट में आसानी से जीत सकती है Team India
लॉड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाया था. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक जड़ा था. जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शतक लगाया. जबकि ऋषभ पंत ने 74 रन और रवींद्र जडेजा 72 रनों का योगदान दिया. अब भारत के सामने लॉड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट का है. अब देखना दिलचस्प होगा कि Team India इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 6 मिनट वाले विवाद के बाद लॉड्स टेस्ट में एक और विवाद, क्या मोहम्मद सिराज को ICC से मिलेगी सजा?
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: क्या कोई पकड़ सकता है ऐसा कैच, इस खिलाड़ी ने लपक ट्रेविस हेड को किया आउट, Video हुआ वायरल