India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अब पहले दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 83 रन बना लिया है. जो रूट 24 रन और आली पोल 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड के दोनों विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने लिया है.
एक ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने क्राउली-डकेट को भेजा पवेलियन
लॉड्स टेस्ट में इंग्लैड के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन फिर कप्तान शुभमन गिल ने 14वां ओवर नीतीश कपमार रेड्डी को दिया. इस ओवर की तीसरे गेंद पर नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने डकेट का कैच पकड़ा. डकेट 18 रन बनाकर आउट हुए.
जो रूट और ओली पोल क्रीज पर मौजूद
इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को पवेलियन भेजा. जैक क्राउली का कैच भी विकेटीपर ऋषभ पंत ने पकड़ा. जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 44 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिया. वहीं अब जो रूट और ओली पोल इंग्लैंड की टीम को आगे बढ़ रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
लॉड्स टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारती की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार
यह भी पढ़ें: इटली ने क्रिकेट में लहराया परचम, अपने से मजबूत टीम को दी शिकस्त, विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब